1 पत्रस 3
बीवी और शौहर
1इसी तरह आप बीवियों को भी अपने अपने शौहर के ताबे रहना है। क्यूँकि इस तरह वह जो ईमान नहीं रखते अपनी बीवी के चाल-चलन से जीते जा सकते हैं। कुछ कहने की ज़रूरत नहीं रहेगी 2क्यूँकि वह देखेंगे कि आप कितनी पाकीज़गी से ख़ुदा के ख़ौफ़ में ज़िन्दगी गुज़ारती हैं। 3इस की फ़िक्र मत करना कि आप ज़ाहिरी तौर पर आरास्ता हों, मसलन खास तौर-तरीक़ों से गुंधे हुए बालों से या सोने के ज़ेवर और शानदार लिबास पहनने से। 4इस के बजाय इस की फ़िक्र करें कि आप की बातिनी शख़्सियत आरास्ता हो। क्यूँकि जो रूह नर्मदिली और सुकून के लाफ़ानी ज़ेवरों से सजी हुई है वही अल्लाह के नज़्दीक बेशक़ीमत है। 5माज़ी में अल्लाह पर उम्मीद रखने वाली मुक़द्दस ख़वातीन भी इसी तरह अपना सिंगार किया करती थीं। यूँ वह अपने शौहरों के ताबे रहीं, 6सारा की तरह जो अपने शौहर इब्राहीम को आक़ा कह कर उस की मानती थी। आप तो सारा की बेटियाँ बन गई हैं। चुनाँचे नेक काम करें और किसी भी चीज़ से न डरें, ख़्वाह वह कितनी ही डराऔनी क्यूँ न हो। 7इस तरह लाज़िम है कि आप जो शौहर हैं समझ के साथ अपनी बीवियों के साथ ज़िन्दगी गुज़ारें, यह जान कर कि यह आप की निस्बत कमज़ोर हैं। उन की इज़्ज़त करें, क्यूँकि यह भी आप के साथ ज़िन्दगी के फ़ज़्ल की वारिस हैं। ऐसा न हो कि इस में बेपर्वाई करने से आप की दुआइया ज़िन्दगी में रुकावट पैदा हो जाए।
नेक ज़िन्दगी गुज़ारने की वजह से दुख
8आख़िर में एक और बात, आप सब एक ही सोच रखें और एक दूसरे से ताल्लुक़ात में हमदर्दी, पियार, रहम और हलीमी का इज़्हार करें। 9किसी के ग़लत काम के जवाब में ग़लत काम मत करना, न किसी की गालियों के जवाब में गाली देना। इस के बजाय जवाब में ऐसे शख़्स को बर्कत दें, क्यूँकि अल्लाह ने आप को भी इस लिए बुलाया है कि आप उस की बर्कत विरासत में पाएँ। 10कलाम-ए-मुक़द्दस यूँ फ़रमाता है,
“कौन मज़े से ज़िन्दगी गुज़ारना
और अच्छे दिन देखना चाहता है?
वह अपनी ज़बान को शरीर बातें करने से रोके
और अपने होंटों को झूट बोलने से।
11वह बुराई से मुँह फेर कर नेक काम करे,
सुलह-सलामती का तालिब हो कर
उस के पीछे लगा रहे।
12क्यूँकि रब्ब की आँखें रास्तबाज़ों पर लगी रहती हैं,
और उस के कान उन की दुआओं की तरफ़ माइल हैं।
लेकिन रब्ब का चिहरा उन के ख़िलाफ़ है जो ग़लत काम करते हैं।”
13अगर आप नेक काम करने में सरगर्म हों तो कौन आप को नुक़्सान पहुँचाएगा? 14लेकिन अगर आप को रास्त काम करने की वजह से दुख भी उठाना पड़े तो आप मुबारक हैं। उन की धमकियों से मत डरना और मत घबराना 15बल्कि अपने दिलों में ख़ुदावन्द मसीह को मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस जानें। और जो भी आप से आप की मसीह पर उम्मीद के बारे में पूछे हर वक़्त उसे जवाब देने के लिए तय्यार रहें। लेकिन नर्मदिली से और ख़ुदा के ख़ौफ़ के साथ जवाब दें। 16साथ साथ आप का ज़मीर साफ़ हो। फिर जो लोग आप के मसीह में अच्छे चाल-चलन के बारे में ग़लत बातें कर रहे हैं उन्हें अपनी तुहमत पर शर्म आएगी। 17याद रहे कि ग़लत काम करने की वजह से दुख सहने की निस्बत बेहतर यह है कि हम नेक काम करने की वजह से तक्लीफ़ उठाएँ, बशर्तीकि यह अल्लाह की मर्ज़ी हो। 18क्यूँकि मसीह ने हमारे गुनाहों को मिटाने की ख़ातिर एक बार सदा के लिए मौत सही। हाँ, जो रास्तबाज़ है उस ने यह नारास्तों के लिए किया ताकि आप को अल्लाह के पास पहुँचाए। उसे बदन के एतिबार से सज़ा-ए-मौत दी गई, लेकिन रूह के एतिबार से उसे ज़िन्दा कर दिया गया। 19इस रूह के ज़रीए उस ने जा कर क़ैदी रूहों को पैग़ाम दिया। 20यह उन की रूहें थीं जो उन दिनों में नाफ़रमान थे जब नूह अपनी कश्ती बना रहा था। उस वक़्त अल्लाह सब्र से इन्तिज़ार करता रहा, लेकिन आख़िरकार सिर्फ़ चन्द एक लोग यानी आठ अफ़राद पानी में से गुज़र कर बच निकले। 21यह पानी उस बपतिस्मे की तरफ़ इशारा है जो इस वक़्त आप को नजात दिलाता है। इस से जिस्म की गन्दगी दूर नहीं की जाती बल्कि बपतिस्मा लेते वक़्त हम अल्लाह से अर्ज़ करते हैं कि वह हमारा ज़मीर पाक-साफ़ कर दे। फिर यह आप को ईसा मसीह के जी उठने से नजात दिलाता है। 22अब मसीह आस्मान पर जा कर अल्लाह के दहने हाथ बैठ गया है जहाँ फ़रिश्ते, इख़तियार वाले और क़ुव्वतें उस के ताबे हैं।