1 समूएल 8

इस्राईल बादशाह का तक़ाज़ा करता है

1जब समूएल बूढ़ा हुआ तो उस ने अपने दो बेटों को इस्राईल के क़ाज़ी मुक़र्रर किया। 2बड़े का नाम योएल था और छोटे का अबियाह। दोनों बैर-सबा में लोगों की कचहरी लगाते थे। 3लेकिन वह बाप के नमूने पर नहीं चलते बल्कि रिश्वत खा कर ग़लत फ़ैसले करते थे।

4फिर इस्राईल के बुज़ुर्ग मिल कर समूएल के पास आए, जो रामा में था। 5उन्हों ने कहा, “देखें, आप बूढ़े हो गए हैं और आप के बेटे आप के नमूने पर नहीं चलते। अब हम पर बादशाह मुक़र्रर करें ताकि वह हमारी उस तरह राहनुमाई करे जिस तरह दीगर अक़्वाम में दस्तूर है।”

6जब बुज़ुर्गों ने राहनुमाई के लिए बादशाह का तक़ाज़ा किया तो समूएल निहायत नाख़ुश हुआ। चुनाँचे उस ने रब्ब से हिदायत माँगी। 7रब्ब ने जवाब दिया, “जो कुछ भी वह तुझ से माँगते हैं उन्हें दे दे। इस से वह तुझे रद्द नहीं कर रहे बल्कि मुझे, क्यूँकि वह नहीं चाहते कि मैं उन का बादशाह रहूँ। 8जब से मैं उन्हें मिस्र से निकाल लाया वह मुझे छोड़ कर दीगर माबूदों की ख़िदमत करते आए हैं। और अब वह तुझ से भी यही सुलूक कर रहे हैं। 9उन की बात मान ले, लेकिन सन्जीदगी से उन्हें उन पर हुकूमत करने वाले बादशाह के हुक़ूक़ से आगाह कर।”

बादशाह के हुक़ूक़

10समूएल ने बादशाह का तक़ाज़ा करने वालों को सब कुछ कह सुनाया जो रब्ब ने उसे बताया था। 11वह बोला, “जो बादशाह आप पर हुकूमत करेगा उस के यह हुक़ूक़ होंगे : वह आप के बेटों की भर्ती करके उन्हें अपने रथों और घोड़ों को सँभालने की ज़िम्मादारी देगा। उन्हें उस के रथों के आगे आगे दौड़ना पड़ेगा। 12कुछ उस की फ़ौज के जनरल और कप्तान बनेंगे, कुछ उस के खेतों में हल चलाने और फ़सलें काटने पर मज्बूर हो जाएँगे, और बाज़ को उस के हथियार और रथ का सामान बनाना पड़ेगा। 13बादशाह आप की बेटियों को आप से छीन लेगा ताकि वह उस के लिए खाना पकाएँ, रोटी बनाएँ और ख़ुश्बू तय्यार करें। 14वह आप के खेतों और आप के अंगूर और ज़ैतून के बाग़ों का बेहतरीन हिस्सा चुन कर अपने मुलाज़िमों को दे देगा। 15बादशाह आप के अनाज और अंगूर का दसवाँ हिस्सा ले कर अपने अफ़्सरों और मुलाज़िमों को दे देगा। 16आप के नौकर-नौकरानियाँ, आप के मोटे-ताज़े बैल और गधे उसी के इस्तेमाल में आएँगे। 17वह आप की भेड़-बक्रियों का दसवाँ हिस्सा तलब करेगा, और आप ख़ुद उस के ग़ुलाम होंगे।

18तब आप पछता कर कहेंगे, ‘हम ने बादशाह का तक़ाज़ा क्यूँ किया?’ लेकिन जब आप रब्ब के हुज़ूर चीख़ते चिल्लाते मदद चाहेंगे तो वह आप की नहीं सुनेगा।”

19लेकिन लोगों ने समूएल की बात न मानी बल्कि कहा, “नहीं, तो भी हम बादशाह चाहते हैं, 20क्यूँकि फिर ही हम दीगर क़ौमों की मानिन्द होंगे। फिर हमारा बादशाह हमारी राहनुमाई करेगा और जंग में हमारे आगे आगे चल कर दुश्मन से लड़ेगा।” 21समूएल ने रब्ब के हुज़ूर यह बातें दुहराईं। 22रब्ब ने जवाब दिया, “उन का तक़ाज़ा पूरा कर, उन पर बादशाह मुक़र्रर कर!”

फिर समूएल ने इस्राईल के मर्दों से कहा, “हर एक अपने अपने शहर वापस चला जाए।”