1 तीमुथियुस 2
जमाअत की परस्तिश
1पहले मैं इस पर ज़ोर देना चाहता हूँ कि आप सब के लिए दरख़्वास्तें, दुआएँ, सिफारिशें और शुक्रगुज़ारियाँ पेश करें, 2बादशाहों और इख़तियार वालों के लिए भी ताकि हम आराम और सुकून से ख़ुदातरस और शरीफ़ ज़िन्दगी गुज़ार सकें। 3यह अच्छा और हमारे नजातदिहन्दा अल्लाह को पसन्दीदा है। 4हाँ, वह चाहता है कि तमाम इन्सान नजात पा कर सच्चाई को जान लें। 5क्यूँकि एक ही ख़ुदा है और अल्लाह और इन्सान के बीच में एक ही दर्मियानी है यानी मसीह ईसा, वह इन्सान 6जिस ने अपने आप को फ़िद्या के तौर पर सब के लिए दे दिया ताकि वह मख़्लसी पाएँ। यूँ उस ने मुक़र्ररा वक़्त पर गवाही दी 7और यह गवाही सुनाने के लिए मुझे मुनाद, रसूल और ग़ैरयहूदियों का उस्ताद मुक़र्रर किया ताकि उन्हें ईमान और सच्चाई का पैग़ाम सुनाऊँ। मैं झूट नहीं बोल रहा बल्कि सच्च कह रहा हूँ।
8अब मैं चाहता हूँ कि हर मक़ामी जमाअत के मर्द मुक़द्दस हाथ उठा कर दुआ करें। वह ग़ुस्से या बह्स-मुबाहसा की हालत में ऐसा न करें। 9इसी तरह मैं चाहता हूँ कि ख़वातीन मुनासिब कपड़े पहन कर शराफ़त और शाइस्तगी से अपने आप को आरास्ता करें। वह गुंधे हुए बाल, सोना, मोती या हद्द से ज़ियादा महंगे कपड़ों से अपने आप को आरास्ता न करें 10बल्कि नेक कामों से। क्यूँकि यही ऐसी ख़वातीन के लिए मुनासिब है जो ख़ुदातरस होने का दावा करती हैं। 11ख़ातून ख़ामोशी से और पूरी फ़रमाँबरदारी के साथ सीखे। 12मैं ख़वातीन को तालीम देने या आदमियों पर हुकूमत करने की इजाज़त नहीं देता। वह ख़ामोश रहें। 13क्यूँकि पहले आदम को तश्कील दिया गया, फिर हव्वा को। 14और आदम ने इब्लीस से धोका न खाया बल्कि हव्वा ने, जिस का नतीजा गुनाह था। 15लेकिन ख़वातीन बच्चे जन्म देने से नजात पाएँगी। शर्त यह है कि वह समझ के साथ ईमान, मुहब्बत और मुक़द्दस हालत में ज़िन्दगी गुज़ारती रहें।