1 तीमुथियुस 5
ईमानदारों से सुलूक
1बुज़ुर्ग भाइयों को सख़्ती से न डाँटना बल्कि उन्हें यूँ समझाना जिस तरह कि वह आप के बाप हों। इसी तरह जवान आदमियों को यूँ समझाना जैसे वह आप के भाई हों, 2बुज़ुर्ग बहनों को यूँ जैसे वह आप की माएँ हों और जवान ख़वातीन को तमाम पाकीज़गी के साथ यूँ जैसे वह आप की बहनें हों।
3उन बेवाओं की मदद करके उन की इज़्ज़त करें जो वाक़ई ज़रूरतमन्द हैं। 4अगर किसी बेवा के बच्चे या पोते-नवासे हों तो उस की मदद करना उन ही का फ़र्ज़ है। हाँ, वह सीखें कि ख़ुदातरस होने का पहला फ़र्ज़ यह है कि हम अपने घर वालों की फ़िक्र करें और यूँ अपने माँ-बाप, दादा-दादी और नाना-नानी को वह कुछ वापस करें जो हमें उन से मिला है, क्यूँकि ऐसा अमल अल्लाह को पसन्द है। 5जो औरत वाक़ई ज़रूरतमन्द बेवा और तन्हा रह गई है वह अपनी उम्मीद अल्लाह पर रख कर दिन रात अपनी इल्तिजाओं और दुआओं में लगी रहती है। 6लेकिन जो बेवा ऐश-ओ-इश्रत में ज़िन्दगी गुज़ारती है वह ज़िन्दा हालत में ही मुर्दा है। 7यह हिदायात लोगों तक पहुँचाएँ ताकि उन पर इल्ज़ाम न लगाया जा सके। 8क्यूँकि अगर कोई अपनों और ख़ासकर अपने घर वालों की फ़िक्र न करे तो उस ने अपने ईमान का इन्कार कर दिया। ऐसा शख़्स ग़ैरईमानदारों से बदतर है।
9जिस बेवा की उम्र 60 साल से कम है उसे बेवाओं की फ़हरिस्त में दर्ज न किया जाए। शर्त यह भी है कि जब उस का शौहर ज़िन्दा था तो वह उस की वफ़ादार रही हो 10और कि लोग उस के नेक कामों की अच्छी गवाही दे सकें, मसलन क्या उस ने अपने बच्चों को अच्छी तरह पाला है? क्या उस ने मेहमान-नवाज़ी की और मुक़द्दसीन के पाँओ धो कर उन की ख़िदमत की है? क्या वह मुसीबत में फंसे हुओं की मदद करती रही है? क्या वह हर नेक काम के लिए कोशाँ रही है?
11लेकिन जवान बेवाएँ इस फ़हरिस्त में शामिल मत करना, क्यूँकि जब उन की जिस्मानी ख़्वाहिशात उन पर ग़ालिब आती हैं तो वह मसीह से दूर हो कर शादी करना चाहती हैं। 12यूँ वह अपना पहला ईमान छोड़ कर मुज्रिम ठहरती हैं। 13इस के इलावा वह सुस्त होने और इधर उधर घरों में फिरने की आदी बन जाती हैं। न सिर्फ़ यह बल्कि वह बातूनी भी बन जाती हैं और दूसरों के मुआमलात में दख़ल दे कर नामुनासिब बातें करती हैं। 14इस लिए मैं चाहता हूँ कि जवान बेवाएँ दुबारा शादी करके बच्चों को जन्म दें और अपने घरों को सँभालें। फिर वह दुश्मन को बदगोई करने का मौक़ा नहीं देंगी। 15क्यूँकि बाज़ तो सहीह राह से हट कर इब्लीस के पीछे लग चुकी हैं। 16लेकिन जिस ईमानदार औरत के ख़ान्दान में बेवाएँ हैं उस का फ़र्ज़ है कि वह उन की मदद करे ताकि वह ख़ुदा की जमाअत के लिए बोझ न बनें। वर्ना जमाअत उन बेवाओं की सहीह मदद नहीं कर सकेगी जो वाक़ई ज़रूरतमन्द हैं।
17जो बुज़ुर्ग जमाअत को अच्छी तरह सँभालते हैं उन्हें दुगनी इज़्ज़त के लाइक़ समझा जाए [a] यहाँ मतलब है कि उन की इज़्ज़त ख़ासकर माली लिहाज़ से की जाए। । मैं ख़ासकर उन की बात कर रहा हूँ जो पाक कलाम सुनाने और तालीम देने में मेहनत-मशक़्क़त करते हैं। 18क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस फ़रमाता है, “जब तू फ़सल गाहने के लिए उस पर बैल चलने देता है तो उस का मुँह बाँध कर न रखना।” यह भी लिखा है, “मज़्दूर अपनी मज़्दूरी का हक़दार है।” 19जब किसी बुज़ुर्ग पर इल्ज़ाम लगाया जाए तो यह बात सिर्फ़ इस सूरत में मानें कि दो या इस से ज़ियादा गवाह इस की तस्दीक़ करें। 20लेकिन जिन्हों ने वाक़ई गुनाह किया हो उन्हें पूरी जमाअत के सामने समझाएँ ताकि दूसरे ऐसी हर्कतें करने से डर जाएँ।
21अल्लाह और मसीह ईसा और उस के चुनीदा फ़रिश्तों के सामने मैं सन्जीदगी से ताकीद करता हूँ कि इन हिदायात की यूँ पैरवी करें कि आप किसी मुआमले से सहीह तौर पर वाक़िफ़ होने से पेशतर फ़ैसला न करें, न जानिबदारी का शिकार हो जाएँ। 22जल्दी से किसी पर हाथ रख कर उसे किसी ख़िदमत के लिए मख़्सूस मत करना, न दूसरों के गुनाहों में शरीक होना। अपने आप को पाक रखें।
23चूँकि आप अक्सर बीमार रहते हैं इस लिए अपने मेदे का लिहाज़ करके न सिर्फ़ पानी ही पिया करें बल्कि साथ साथ कुछ मै भी इस्तेमाल करें।
24कुछ लोगों के गुनाह साफ़ साफ़ नज़र आते हैं, और वह उन से पहले ही अदालत के तख़्त के सामने आ पहुँचते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन के गुनाह गोया उन के पीछे चल कर बाद में ज़ाहिर होते हैं। 25इसी तरह कुछ लोगों के अच्छे काम साफ़ नज़र आते हैं जबकि बाज़ के अच्छे काम अभी नज़र नहीं आते। लेकिन यह भी पोशीदा नहीं रहेंगे बल्कि किसी वक़्त ज़ाहिर हो जाएँगे।