2 थिस्सलुनीकियों 3
हमारे लिए दुआ करना
1भाइयो, एक आख़िरी बात, हमारे लिए दुआ करें कि ख़ुदावन्द का पैग़ाम जल्दी से फैल जाए और इज़्ज़त पाए, बिलकुल उसी तरह जिस तरह आप के दर्मियान हुआ। 2इस के लिए भी दुआ करें कि अल्लाह हमें ग़लत और शरीर लोगों से बचाए रखे, क्यूँकि सब तो ईमान नहीं रखते।
3लेकिन ख़ुदावन्द वफ़ादार है, और वही आप को मज़्बूत करके इब्लीस से मह्फ़ूज़ रखेगा। 4हम ख़ुदावन्द में आप पर एतिमाद रखते हैं कि आप वह कुछ कर रहे हैं बल्कि करते रहेंगे जो हम ने आप को करने को कहा था।
5ख़ुदावन्द आप के दिलों को अल्लाह की मुहब्बत और मसीह की साबितक़दमी की तरफ़ माइल करता रहे।
काम करने का फ़र्ज़
6भाइयो, अपने ख़ुदावन्द ईसा मसीह के नाम में हम आप को हुक्म देते हैं कि हर उस भाई से किनारा करें जो बेक़ाइदा चलता और जो हम से पाई हुई रिवायत के मुताबिक़ ज़िन्दगी नहीं गुज़ारता। 7आप ख़ुद जानते हैं कि आप को किस तरह हमारे नमूने पर चलना चाहिए। जब हम आप के पास थे तो हमारी ज़िन्दगी में बेतर्तीबी नहीं पाई जाती थी। 8हम ने किसी का खाना भी पैसे दिए बग़ैर न खाया, बल्कि दिन रात सख़्त मेहनत-मशक़्क़त करते रहे ताकि आप में से किसी के लिए बोझ न बनें। 9बात यह नहीं कि हमें आप से मुआवज़ा मिलने का हक़ नहीं था। नहीं, हम ने ऐसा किया ताकि हम आप के लिए अच्छा नमूना बनें और आप इस नमूने पर चलें। 10जब हम अभी आप के पास थे तो हम ने आप को हुक्म दिया, “जो काम नहीं करना चाहता वह खाना भी न खाए।”
11अब हमें यह ख़बर मिली है कि आप में से बाज़ बेक़ाइदा ज़िन्दगी गुज़ारते हैं। वह काम नहीं करते बल्कि दूसरों के कामों में ख़्वाह-म-ख़्वाह दख़ल देते हैं। 12ख़ुदावन्द ईसा मसीह के नाम में हम ऐसे लोगों को हुक्म देते और समझाते हैं कि आराम से काम करके अपनी रोज़ी कमाएँ।
13भाइयो, आप भलाई करने से कभी हिम्मत न हारें। 14अगर कोई इस ख़त में दर्ज हमारी हिदायत पर अमल न करे तो उस से ताल्लुक़ न रखना ताकि उसे शर्म आए। 15लेकिन उसे दुश्मन मत समझना बल्कि उसे भाई जान कर समझाना।
आख़िरी अल्फ़ाज़
16ख़ुदावन्द ख़ुद जो सलामती का सरचश्मा है आप को हर वक़्त और हर तरह से सलामती बख़्शे। ख़ुदावन्द आप सब के साथ हो।
17मैं, पौलुस अपने हाथ से यह लिख रहा हूँ। मेरी तरफ़ से सलाम। मैं इसी तरीक़े से अपने हर ख़त पर दस्तख़त करता और इसी तरह लिखता हूँ।
18हमारे ख़ुदावन्द ईसा मसीह का फ़ज़्ल आप सब के साथ रहे।