इफ़िसियों 4

बदन की यगाँगत

1चुनाँचे मैं जो ख़ुदावन्द में क़ैदी हूँ आप को ताकीद करता हूँ कि उस ज़िन्दगी के मुताबिक़ चलें जिस के लिए ख़ुदा ने आप को बुलाया है। 2हर वक़्त हलीम और नर्मदिल रहें, सब्र से काम लें और एक दूसरे से मुहब्बत रख कर उसे बर्दाश्त करें। 3सुलह-सलामती के बंधन में रह कर रूह की यगाँगत क़ाइम रखने की पूरी कोशिश करें। 4एक ही बदन और एक ही रूह है। यूँ आप को भी एक ही उम्मीद के लिए बुलाया गया। 5एक ख़ुदावन्द, एक ईमान, एक बपतिस्मा है। 6एक ख़ुदा है, जो सब का वाहिद बाप है। वह सब का मालिक है, सब के ज़रीए काम करता है और सब में मौजूद है।

7अब हम सब को अल्लाह का फ़ज़्ल बख़्शा गया। लेकिन मसीह हर एक को मुख़्तलिफ़ पैमाने से यह फ़ज़्ल अता करता है। 8इस लिए कलाम-ए-मुक़द्दस फ़रमाता है, “उस ने बुलन्दी पर चढ़ कर क़ैदियों का हुजूम गिरिफ़्तार कर लिया और आदमियों को तुह्फ़े दिए।” 9अब ग़ौर करें कि चढ़ने का ज़िक्र किया गया है। इस का मतलब है कि पहले वह ज़मीन की गहराइयों में उतरा। 10जो उतरा वह वही है जो तमाम आस्मानों से ऊँचा चढ़ गया ताकि तमाम काइनात को अपने आप से मामूर करे। 11उसी ने अपनी जमाअत को तरह तरह के ख़ादिमों से नवाज़ा। बाज़ रसूल, बाज़ नबी, बाज़ मुबश्शिर, बाज़ चरवाहे और बाज़ उस्ताद हैं। 12इन का मक़्सद यह है कि मुक़द्दसीन को ख़िदमत करने के लिए तय्यार किया जाए और यूँ मसीह के बदन की तामीर-ओ-तरक़्क़ी हो जाए। 13इस तरीक़े से हम सब ईमान और अल्लाह के फ़र्ज़न्द की पहचान में एक हो कर बालिग़ हो जाएँगे, और हम मिल कर मसीह की मामूरी और बलूग़त को मुनअकिस करेंगे। 14फिर हम बच्चे नहीं रहेंगे, और तालीम के हर एक झोंके से उछलते फिरते नहीं रहेंगे जब लोग अपनी चालाकी और धोकेबाज़ी से हमें अपने जालों में फंसाने की कोशिश करेंगे। 15इस के बजाय हम मुहब्बत की रूह में सच्ची बात करके हर लिहाज़ से मसीह की तरफ़ बढ़ते जाएँगे जो हमारा सर है। 16वही नसों के ज़रीए पूरे बदन के मुख़्तलिफ़ हिस्सों को एक दूसरे के साथ जोड़ कर मुत्तहिद कर देता है। हर हिस्सा अपनी ताक़त के मुवाफ़िक़ काम करता है, और यूँ पूरा बदन मुहब्बत की रूह में बढ़ता और अपनी तामीर करता रहता है।

मसीह में नई ज़िन्दगी

17पस मैं ख़ुदावन्द के नाम में आप को आगाह करता हूँ कि अब से ग़ैरईमानदारों की तरह ज़िन्दगी न गुज़ारें जिन की सोच बेकार है 18और जिन की समझ अंधेरे की गिरिफ़्त में है। उन का उस ज़िन्दगी में कोई हिस्सा नहीं जो अल्लाह देता है, क्यूँकि वह जाहिल हैं और उन के दिल सख़्त हो गए हैं। 19बेहिस्स हो कर उन्हों ने अपने आप को अय्याशी के हवाले कर दिया। यूँ वह न बुझने वाली पियास के साथ हर क़िस्म की नापाक हर्कतें करते हैं।

20लेकिन आप ने मसीह को यूँ नहीं जाना। 21आप ने तो उस के बारे में सुन लिया है, और उस में हो कर आप को वह सच्चाई सिखाई गई जो ईसा में है। 22चुनाँचे अपने पुराने इन्सान को उस के पुराने चाल-चलन समेत उतार देना, क्यूँकि वह अपनी धोकेबाज़ शहवतों से बिगड़ता जा रहा है। 23अल्लाह को आप की सोच की तज्दीद करने दें 24और नए इन्सान को पहन लें जो यूँ बनाया गया है कि वह हक़ीक़ी रास्तबाज़ी और क़ुद्दूसियत में अल्लाह के मुशाबेह है।

25इस लिए हर शख़्स झूट से बाज़ रह कर दूसरों से सच्च बात करे, क्यूँकि हम सब एक ही बदन के आज़ा हैं। 26ग़ुस्से में आते वक़्त गुनाह मत करना। आप का ग़ुस्सा सूरज के ग़ुरूब होने तक ठंडा हो जाए, 27वर्ना आप इब्लीस को अपनी ज़िन्दगी में काम करने का मौक़ा देंगे। 28चोर अब से चोरी न करे बल्कि ख़ूब मेहनत-मशक़्क़त करके अपने हाथों से अच्छा काम करे। हाँ, वह इतना कमाए कि ज़रूरतमन्दों को भी कुछ दे सके। 29कोई भी बुरी बात आप के मुँह से न निकले बल्कि सिर्फ़ ऐसी बातें जो दूसरों की ज़रूरियात के मुताबिक़ उन की तामीर करें। यूँ सुनने वालों को बर्कत मिलेगी। 30अल्लाह के मुक़द्दस रूह को दुख न पहुँचाना, क्यूँकि उसी से अल्लाह ने आप पर मुहर लगा कर यह ज़मानत दे दी है कि आप उसी के हैं और नजात के दिन बच जाएँगे। 31तमाम तरह की तल्ख़ी, तैश, ग़ुस्से, शोर-शराबा, गाली-गलोच बल्कि हर क़िस्म के बुरे रवय्ये से बाज़ आएँ। 32एक दूसरे पर मेहरबान और रहमदिल हों और एक दूसरे को यूँ मुआफ़ करें जिस तरह अल्लाह ने आप को भी मसीह में मुआफ़ कर दिया है।