यशुअ 10

अमोरियों की शिकस्त

1यरूशलम के बादशाह अदूनी-सिद्क़ को ख़बर मिली कि यशूअ ने अई पर यूँ क़ब्ज़ा करके उसे मुकम्मल तौर पर तबाह कर दिया है जिस तरह उस ने यरीहू और उस के बादशाह के साथ भी किया था। उसे यह इत्तिला भी दी गई कि जिबऊन के बाशिन्दे इस्राईलियों के साथ सुलह का मुआहदा करके उन के दर्मियान रह रहे हैं। 2यह सुन कर वह और उस की क़ौम निहायत डर गए, क्यूँकि जिबऊन बड़ा शहर था। वह अहमियत के लिहाज़ से उन शहरों के बराबर था जिन के बादशाह थे, बल्कि वह अई शहर से भी बड़ा था, और उस के तमाम मर्द बेहतरीन फ़ौजी थे।

3चुनाँचे यरूशलम के बादशाह अदूनी-सिद्क़ ने अपने क़ासिद हब्रून के बादशाह हूहाम, यर्मूत के बादशाह पीराम, लकीस के बादशाह यफ़ीअ और इज्लून के बादशाह दबीर के पास भेज दिए। 4पैग़ाम यह था, “आएँ और जिबऊन पर हम्ला करने में मेरी मदद करें, क्यूँकि उस ने यशूअ और इस्राईलियों के साथ सुलह का मुआहदा कर लिया है।” 5यरूशलम, हब्रून, यर्मूत, लकीस और इज्लून के यह पाँच अमोरी बादशाह मुत्तहिद हुए। वह अपने तमाम फ़ौजियों को ले कर चल पड़े और जिबऊन का मुहासरा करके उस से जंग करने लगे।

6उस वक़्त यशूअ ने अपने ख़ैमे जिल्जाल में लगाए थे। जिबऊन के लोगों ने उसे पैग़ाम भेज दिया, “अपने ख़ादिमों को तर्क न करें। जल्दी से हमारे पास आ कर हमें बचाएँ! हमारी मदद कीजिए, क्यूँकि पहाड़ी इलाक़े के तमाम अमोरी बादशाह हमारे ख़िलाफ़ मुत्तहिद हो गए हैं।”

7यह सुन कर यशूअ अपनी पूरी फ़ौज के साथ जिल्जाल से निकला और जिबऊन के लिए रवाना हुआ। उस के बेहतरीन फ़ौजी भी सब उस के साथ थे। 8रब्ब ने यशूअ से कहा, “उन से मत डरना, क्यूँकि मैं उन्हें तेरे हाथ में कर चुका हूँ। उन में से एक भी तेरा मुक़ाबला नहीं करने पाएगा।” 9और यशूअ ने जिल्जाल से सारी रात सफ़र करते करते अचानक दुश्मन पर हम्ला किया। 10उस वक़्त रब्ब ने इस्राईलियों के देखते देखते दुश्मन में अब्तरी पैदा कर दी, और उन्हों ने जिबऊन के क़रीब दुश्मन को ज़बरदस्त शिकस्त दी। इस्राईली बैत-हौरून तक पहुँचाने वाले रास्ते पर अमोरियों का ताक़्क़ुब करते करते उन्हें अज़ीक़ा और मक़्क़ेदा तक मौत के घाट उतारते गए। 11और जब अमोरी इस रास्ते पर अज़ीक़ा की तरफ़ भाग रहे थे तो रब्ब ने आस्मान से उन पर बड़े बड़े ओले बरसाए जिन्हों ने इस्राईलियों की निस्बत ज़ियादा दुश्मनों को हलाक कर दिया।

12उस दिन जब रब्ब ने अमोरियों को इस्राईल के हाथ में कर दिया तो यशूअ ने इस्राईलियों की मौजूदगी में रब्ब से कहा,

“ऐ सूरज, जिबऊन के ऊपर रुक जा!
ऐ चाँद, वादी-ए-अय्यालोन पर ठहर जा!”

13तब सूरज रुक गया, और चाँद ने आगे हर्कत न की। जब तक कि इस्राईल ने अपने दुश्मनों से पूरा बदला न ले लिया उस वक़्त तक वह रुके रहे। इस बात का ज़िक्र याशर की किताब में किया गया है। सूरज आस्मान के बीच में रुक गया और तक़्रीबन एक पूरे दिन के दौरान ग़ुरूब न हुआ। 14यह दिन मुन्फ़रिद था। रब्ब ने इन्सान की इस तरह की दुआ न कभी इस से पहले, न कभी इस के बाद सुनी। क्यूँकि रब्ब ख़ुद इस्राईल के लिए लड़ रहा था। 15इस के बाद यशूअ पूरे इस्राईल समेत जिल्जाल की ख़ैमागाह में लौट आया।

पाँच अमोरी बादशाहों की गिरिफ़्तारी

16लेकिन पाँचों अमोरी बादशाह फ़रार हो कर मक़्क़ेदा के एक ग़ार में छुप गए थे। 17यशूअ को इत्तिला दी गई 18तो उस ने कहा, “कुछ बड़े बड़े पत्थर लुढ़का कर ग़ार का मुँह बन्द करना, और कुछ आदमी उस की पहरादारी करें। 19लेकिन बाक़ी लोग न रुकें बल्कि दुश्मनों का ताक़्क़ुब करके पीछे से उन्हें मारते जाएँ। उन्हें दुबारा अपने शहरों में दाख़िल होने का मौक़ा मत देना, क्यूँकि रब्ब आप के ख़ुदा ने उन्हें आप के हाथ में कर दिया है।” 20चुनाँचे यशूअ और बाक़ी इस्राईली उन्हें हलाक करते रहे, और कम ही अपने शहरों की फ़सील में दाख़िल हो सके। 21इस के बाद पूरी फ़ौज सहीह-सलामत यशूअ के पास मक़्क़ेदा की लश्करगाह में वापस पहुँच गई।

अब से किसी में भी इस्राईलियों को धमकी देने की जुरअत न रही।

22फिर यशूअ ने कहा, “ग़ार के मुँह को खोल कर यह पाँच बादशाह मेरे पास निकाल लाएँ।” 23लोग ग़ार को खोल कर यरूशलम, हब्रून, यर्मूत, लकीस और इज्लून के बादशाहों को यशूअ के पास निकाल लाए। 24यशूअ ने इस्राईल के मर्दों को बुला कर अपने साथ खड़े फ़ौजी अफ़्सरों से कहा, “इधर आ कर अपने पैरों को बादशाहों की गरदनों पर रख दें।” अफ़्सरों ने ऐसा ही किया। 25फिर यशूअ ने उन से कहा, “न डरें और न हौसला हारें। मज़्बूत और दिलेर हों। रब्ब यही कुछ उन तमाम दुश्मनों के साथ करेगा जिन से आप लड़ेंगे।” 26यह कह कर उस ने बादशाहों को हलाक करके उन की लाशें पाँच दरख़्तों से लटका दीं। वहाँ वह शाम तक लटकी रहीं। 27जब सूरज डूबने लगा तो लोगों ने यशूअ के हुक्म पर लाशें उतार कर उस ग़ार में फैंक दीं जिस में बादशाह छुप गए थे। फिर उन्हों ने ग़ार के मुँह को बड़े बड़े पत्थरों से बन्द कर दिया। यह पत्थर आज तक वहाँ पड़े हुए हैं।

मज़ीद अमोरी शहरों पर क़ब्ज़ा

28उस दिन मक़्क़ेदा यशूअ के क़ब्ज़े में आ गया। उस ने पूरे शहर को तल्वार से रब्ब के लिए मख़्सूस करके तबाह कर दिया। बादशाह समेत सब हलाक हुए और एक भी न बचा। शहर के बादशाह के साथ उस ने वह सुलूक किया जो उस ने यरीहू के बादशाह के साथ किया था।

29फिर यशूअ ने तमाम इस्राईलियों के साथ वहाँ से आगे निकल कर लिब्ना पर हम्ला किया। 30रब्ब ने उस शहर और उस के बादशाह को भी इस्राईल के हाथ में कर दिया। यशूअ ने तल्वार से शहर के तमाम बाशिन्दों को हलाक किया, और एक भी न बचा। बादशाह के साथ उस ने वही सुलूक किया जो उस ने यरीहू के बादशाह के साथ किया था।

31इस के बाद उस ने तमाम इस्राईलियों के साथ लिब्ना से आगे बढ़ कर लकीस का मुहासरा किया। जब उस ने उस पर हम्ला किया 32तो रब्ब ने यह शहर उस के बादशाह समेत इस्राईल के हाथ में कर दिया। दूसरे दिन वह यशूअ के क़ब्ज़े में आ गया। शहर के सारे बाशिन्दों को उस ने तल्वार से हलाक किया, जिस तरह कि उस ने लिब्ना के साथ भी किया था। 33साथ साथ यशूअ ने जज़र के बादशाह हूरम और उस के लोगों को भी शिकस्त दी जो लकीस की मदद करने के लिए आए थे। उन में से एक भी न बचा।

34फिर यशूअ ने तमाम इस्राईलियों के साथ लकीस से आगे बढ़ कर इज्लून का मुहासरा कर लिया। उसी दिन उन्हों ने उस पर हम्ला करके 35उस पर क़ब्ज़ा कर लिया। जिस तरह लकीस के साथ हुआ उसी तरह इज्लून के साथ भी किया गया यानी शहर के तमाम बाशिन्दे तल्वार से हलाक हुए।

36इस के बाद यशूअ ने तमाम इस्राईलियों के साथ इज्लून से आगे बढ़ कर हब्रून पर हम्ला किया। 37शहर पर क़ब्ज़ा करके उन्हों ने बादशाह, इर्दगिर्द की आबादियाँ और बाशिन्दे सब के सब तह-ए-तेग़ कर दिए। कोई न बचा। इज्लून की तरह उन्हों ने उसे पूरे तौर पर तमाम बाशिन्दों समेत रब्ब के लिए मख़्सूस करके तबाह कर दिया।

38फिर यशूअ तमाम इस्राईलियों के साथ मुड़ कर दबीर की तरफ़ बढ़ गया। उस पर हम्ला करके 39उस ने शहर, उस के बादशाह और इर्दगिर्द की आबादियों पर क़ब्ज़ा कर लिया। सब को नेस्त कर दिया गया, एक भी न बचा। यूँ दबीर के साथ वह कुछ हुआ जो पहले हब्रून और लिब्ना उस के बादशाह समेत हुआ था।

40इस तरह यशूअ ने जुनूबी कनआन के तमाम बादशाहों को शिकस्त दे कर उन के पूरे मुल्क पर क़ब्ज़ा कर लिया यानी मुल्क के पहाड़ी इलाक़े पर, जुनूब के दश्त-ए-नजब पर, मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े पर और वादी-ए-यर्दन के मग़रिब में वाक़े पहाड़ी ढलानों पर। उस ने किसी को भी बचने न दिया बल्कि हर जानदार को रब्ब के लिए मख़्सूस करके हलाक कर दिया। यह सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा रब्ब इस्राईल के ख़ुदा ने हुक्म दिया था।

41यशूअ ने उन्हें क़ादिस-बर्नीअ से ले कर ग़ज़्ज़ा तक और जुशन के पूरे इलाक़े से ले कर जिबऊन तक शिकस्त दी। 42इन तमाम बादशाहों और उन के ममालिक पर यशूअ ने एक ही वक़्त फ़त्ह पाई, क्यूँकि इस्राईल का ख़ुदा इस्राईल के लिए लड़ा।

43इस के बाद यशूअ तमाम इस्राईलियों के साथ जिल्जाल की ख़ैमागाह में लौट आया।