यशुअ 21
लावियों के शहर और चरागाहें
1फिर लावी के क़बीले के आबाई घरानों के सरबराह इलीअज़र इमाम, यशूअ बिन नून और इस्राईल के बाक़ी क़बीलों के आबाई घरानों के सरबराहों के पास आए 2जो उस वक़्त सैला में जमा थे। लावियों ने कहा, “रब्ब ने मूसा की मारिफ़त हुक्म दिया था कि हमें बसने के लिए शहर और रेवड़ों को चराने के लिए चरागाहें दी जाएँ।” 3चुनाँचे इस्राईलियों ने रब्ब की यह बात मान कर अपने इलाक़ों में से शहर और चरागाहें अलग करके लावियों को दे दीं।
4क़ुरआ डाला गया तो लावी के घराने क़िहात को उस के कुंबों के मुताबिक़ पहला हिस्सा मिल गया। पहले हारून के कुंबे को यहूदाह, शमाऊन और बिन्यमीन के क़बीलों के 13 शहर दिए गए। 5बाक़ी क़िहातियों को दान, इफ़्राईम और मग़रिबी मनस्सी के क़बीलों के 10 शहर मिल गए।
6जैर्सोन के घराने को इश्कार, आशर, नफ़्ताली और मनस्सी के क़बीलों के 13 शहर दिए गए। यह मनस्सी का वह इलाक़ा था जो दरया-ए-यर्दन के मशरिक़ में मुल्क-ए-बसन में था।
7मिरारी के घराने को उस के कुंबों के मुताबिक़ रूबिन, जद और ज़बूलून के क़बीलों के 12 शहर मिल गए।
8यूँ इस्राईलियों ने क़ुरआ डाल कर लावियों को मज़्कूरा शहर और उन के गिर्द-ओ-नवाह की चरागाहें दे दीं। वैसा ही हुआ जैसा रब्ब ने मूसा की मारिफ़त हुक्म दिया था।
क़िहात के घराने के शहर
9-10 क़ुरआ डालते वक़्त लावी के घराने क़िहात में से हारून के कुंबे को पहला हिस्सा मिल गया। उसे यहूदाह और शमाऊन के क़बीलों के यह शहर दिए गए : 11पहला शहर अनाक़ियों के बाप का शहर क़िर्यत-अर्बा था जो यहूदाह के पहाड़ी इलाक़े में है और जिस का मौजूदा नाम हब्रून है। उस की चरागाहें भी दी गईं, 12लेकिन हब्रून के इर्दगिर्द की आबादियाँ और खेत कालिब बिन यफ़ुन्ना की मिल्कियत रहे। 13हारून के कुंबे का यह शहर पनाह का शहर भी था जिस में हर वह शख़्स पनाह ले सकता था जिस से कोई ग़ैरइरादी तौर पर हलाक हुआ था। इस के इलावा हारून के कुंबे को लिब्ना, 14यत्तीर, इस्तिमूअ, 15हौलून, दबीर, 16ऐन, यूत्ता और बैत-शम्स के शहर भी मिल गए। उसे यहूदाह और शमाऊन के क़बीलों के कुल 9 शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए। 17-18 इन के इलावा बिन्यमीन के क़बीले के चार शहर उस की मिल्कियत में आए यानी जिबऊन, जिबा, अनतोत और अल्मोन। 19ग़रज़ हारून के कुंबे को 13 शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए। 20लावी के क़बीले के घराने क़िहात के बाक़ी कुंबों को क़ुरआ डालते वक़्त इफ़्राईम के क़बीले के शहर मिल गए। 21इन में इफ़्राईम के पहाड़ी इलाक़े का शहर सिकम शामिल था जिस में हर वह शख़्स पनाह ले सकता था जिस से कोई ग़ैरइरादी तौर पर हलाक हुआ था, फिर जज़र, 22क़िब्ज़ैम और बैत-हौरून। इन चार शहरों की चरागाहें भी मिल गईं। 23-24 दान के क़बीले ने भी उन्हें चार शहर उन की चरागाहों समेत दिए यानी इल्तक़िह, जिब्बतून, अय्यालोन और जात-रिम्मोन। 25मनस्सी के मग़रिबी हिस्से से उन्हें दो शहर तानक और जात-रिम्मोन उन की चरागाहों समेत मिल गए। 26ग़रज़ क़िहात के बाक़ी कुंबों को कुल 10 शहर उन की चरागाहों समेत मिले।
जैर्सोन के घराने के शहर
27लावी के क़बीले के घराने जैर्सोन को मनस्सी के मशरिक़ी हिस्से के दो शहर उन की चरागाहों समेत दिए गए : मुल्क-ए-बसन में जौलान जिस में हर वह शख़्स पनाह ले सकता था जिस से कोई ग़ैरइरादी तौर पर हलाक हुआ था, और बइस्तराह। 28-29 इश्कार के क़बीले ने उसे चार शहर उन की चरागाहों समेत दिए : क़िसियोन, दाबरत, यर्मूत और ऐन-जन्नीम। 30-31 इसी तरह उसे आशर के क़बीले के भी चार शहर उन की चरागाहों समेत दिए गए : मिसाल, अब्दोन, ख़िल्क़त और रहोब। 32नफ़्ताली के क़बीले ने तीन शहर उन की चरागाहों समेत दिए : गलील का क़ादिस जिस में हर वह शख़्स पनाह ले सकता था जिस से कोई ग़ैरइरादी तौर पर हलाक हुआ था, फिर हम्मात-दोर और क़र्तान। 33ग़रज़ जैर्सोन के घराने को 13 शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए।
मिरारी के घराने के शहर
34-35 अब रह गया लावी के क़बीले का घराना मिरारी। उसे ज़बूलून के क़बीले के चार शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए : युक़्निआम, क़र्ता, दिम्ना और नहलाल। 36-37 इसी तरह उसे रूबिन के क़बीले के भी चार शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए : बसर, यहज़, क़दीमात और मिफ़ात। 38-39 जद के क़बीले ने उसे चार शहर उन की चरागाहों समेत दिए : मुल्क-ए-जिलिआद का रामात जिस में हर वह शख़्स पनाह ले सकता था जिस से कोई ग़ैरइरादी तौर पर हलाक हुआ था, फिर महनाइम, हस्बोन और याज़ेर। 40ग़रज़ मिरारी के घराने को कुल 12 शहर उन की चरागाहों समेत मिल गए।
41इस्राईल के मुख़्तलिफ़ इलाक़ों में जो लावियों के शहर उन की चरागाहों समेत थे उन की कुल तादाद 48 थी। 42हर शहर के इर्दगिर्द चरागाहें थीं।
अल्लाह ने अपना वादा पूरा किया
43यूँ रब्ब ने इस्राईलियों को वह पूरा मुल्क दे दिया जिस का वादा उस ने उन के बापदादा से क़सम खा कर किया था। वह उस पर क़ब्ज़ा करके उस में रहने लगे। 44और रब्ब ने चारों तरफ़ अम्न-ओ-अमान मुहय्या किया जिस तरह उस ने उन के बापदादा से क़सम खा कर वादा किया था। उसी की मदद से इस्राईली तमाम दुश्मनों पर ग़ालिब आए थे। 45जो अच्छे वादे रब्ब ने इस्राईल से किए थे उन में से एक भी नामुकम्मल न रहा बल्कि सब के सब पूरे हो गए।