मुकाशफ़ा 1
1यह ईसा मसीह की तरफ़ से मुकाशफ़ा है जो अल्लाह ने उसे अता किया ताकि वह अपने ख़ादिमों को वह कुछ दिखाए जिसे जल्द ही पेश आना है। उस ने अपने फ़रिश्ते को भेज कर यह मुकाशफ़ा अपने ख़ादिम यूहन्ना तक पहुँचा दिया। 2और जो कुछ भी यूहन्ना ने देखा है उस की गवाही उस ने दी है, ख़्वाह अल्लाह का कलाम हो या ईसा मसीह की गवाही। 3मुबारक है वह जो इस नुबुव्वत की तिलावत करता है। हाँ, मुबारक हैं वह जो सुन कर अपने दिलों में इस किताब में दर्ज बातें मह्फ़ूज़ रखते हैं, क्यूँकि यह जल्द ही पूरी हो जाएँगी।
सात जमाअतों को सलाम
4यह ख़त यूहन्ना की तरफ़ से सूबा आसिया की सात जमाअतों के लिए है।
आप को अल्लाह की तरफ़ से फ़ज़्ल और सलामती हासिल रहे, उस की तरफ़ से जो है, जो था और जो आने वाला है, उन सात रूहों की तरफ़ से जो उस के तख़्त के सामने होती हैं, 5और ईसा मसीह की तरफ़ से यानी उस से जो इन बातों का वफ़ादार गवाह, मुर्दों में से पहला जी उठने वाला और दुनिया के बादशाहों का सरदार है।
उस की तम्जीद हो जो हमें पियार करता है, जिस ने अपने ख़ून से हमें हमारे गुनाहों से ख़लासी बख़्शी है 6और जिस ने हमें शाही इख़तियार दे कर अपने ख़ुदा और बाप के इमाम बना दिया है। उसे अज़ल से अबद तक जलाल और क़ुद्रत हासिल रहे! आमीन।
7देखें, वह बादलों के साथ आ रहा है। हर एक उसे देखेगा, वह भी जिन्हों ने उसे छेदा था। और दुनिया की तमाम क़ौमें उसे देख कर आह-ओ-ज़ारी करेंगी। हाँ, ऐसा ही हो! आमीन।
8रब्ब ख़ुदा फ़रमाता है, “मैं अव्वल और आख़िर हूँ, वह जो है, जो था और जो आने वाला है, यानी क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदा।”
मसीह की रोया
9मैं यूहन्ना आप का भाई और शरीक-ए-हाल हूँ। मुझ पर भी आप की तरह ज़ुल्म किया जा रहा है। मैं आप के साथ अल्लाह की बादशाही में शरीक हूँ और ईसा में आप के साथ साबितक़दम रहता हूँ। मुझे अल्लाह का कलाम सुनाने और ईसा के बारे में गवाही देने की वजह से इस जज़ीरे में जो पत्मुस कहलाता है छोड़ दिया गया। 10रब्ब के दिन यानी इत्वार को मैं रूह-उल-क़ुद्स की गिरिफ़्त में आ गया और मैं ने अपने पीछे तुरम की सी एक ऊँची आवाज़ सुनी। 11उस ने कहा, “जो कुछ तू देख रहा है उसे एक किताब में लिख कर उन सात जमाअतों को भेज देना जो इफ़िसुस, स्मुर्ना, पिर्गमुन, थुआतीरा, सर्दीस, फ़िलदिल्फ़िया और लौदीकिया में हैं।”
12मैं ने बोलने वाले को देखने के लिए अपने पीछे नज़र डाली तो सोने के सात शमादान देखे। 13इन शमादानों के दर्मियान कोई खड़ा था जो इब्न-ए-आदम की मानिन्द था। उस ने पाँओ तक का लम्बा चोग़ा पहन रखा था और सीने पर सोने का सीनाबन्द बाँधा हुआ था। 14उस का सर और बाल ऊन या बर्फ़ जैसे सफ़ेद थे और उस की आँखें आग के शोले की मानिन्द थीं। 15उस के पाँओ भट्टे में दमकते पीतल की मानिन्द थे और उस की आवाज़ आबशार के शोर जैसी थी। 16अपने दहने हाथ में उस ने सात सितारे थाम रखे थे और उस के मुँह से एक तेज़ और दोधारी तल्वार निकल रही थी। उस का चिहरा पूरे ज़ोर से चमकने वाले सूरज की तरह चमक रहा था। 17उसे देखते ही मैं उस के पाँओ में गिर गया। मैं मुर्दा सा था। फिर उस ने अपना दहना हाथ मुझ पर रख कर कहा, “मत डर। मैं अव्वल और आख़िर हूँ। 18मैं वह हूँ जो ज़िन्दा है। मैं तो मर गया था लेकिन अब देख, मैं अबद तक ज़िन्दा हूँ। और मौत और पाताल की कुंजियाँ मेरे हाथ में हैं। 19चुनाँचे जो कुछ तू ने देखा है, जो अभी है और जो आइन्दा होगा उसे लिख दे। 20मेरे दहने हाथ में सात सितारों और सात शमादानों का पोशीदा मतलब यह है : यह सात सितारे आसिया की सात जमाअतों के फ़रिश्ते हैं, और यह सात शमादान यह सात जमाअतें हैं।